Ramdas Athawale: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले(Ramdas Athawale) की कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री बाल- बाल बच गए। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कंटेनर के अचानक ब्रेक लगने के बाद उनके कार्य कंटेनर से टकरा गई। उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ।
दुर्घटना में किसी को नहीं आई चोट
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की कार सतारा के वाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। रामदास अठावले केंद्रीय मंत्री की मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिकता राज्य मंत्री हैं।इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने गुरुवार (21 मार्च) को महाड में चवदार तला के सत्याग्रह दिवस में हिस्सा लिया था।
Republican Party of India (A) and MoS Social Justice and Empowerment Ramdas Athawale met with an accident at Wai, Satara. According to an eyewitness his car hit a container after the container took a sudden brake. Fortunately, no one was injured in the accident.
(Source: Ramdas… pic.twitter.com/2VqIAkwr5H
— ANI (@ANI) March 21, 2024
पीएम मोदी की तारीफ में काढ़े कसीदे
वही इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की काफी तारीफ की थी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर बाबा साहेब आंबेडकर के सपने को साकार किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।रामदास अठावले ने लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने शिरडी और सोलापुर सीट अपनी पार्टी को देने की मांग की।
Read More-अचानक 6 दिनों से कहां गायब है सिपाही राहुल गौतम? परिजन जता रहे ये आशंका
