Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में अनोखी शादी देखने को मिली है। जहां पर 12 साल के बच्चे की शादी उसकी भाभी के साथ कर दी गई है। इतना ही नहीं उसे 12 साल के बच्चे की बारात घोड़ी पर नहीं बल्कि बकरे पर बैठाकर निकाली गई है। बारात में जमकर आतिशबाजी बाजी भी हुई है। इस अनोखी बारात की चर्चा पूरे क्षेत्र में बनी हुई है।
गाजे-बाजे के साथ निकाली गई बारात
टीकमगढ़ के प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उनके बड़े पोते राघव अग्रवाल का कर्णछेदन संस्कार गुरुवार को हुआ। शुक्रवार को समाज की परंपरा के अनुसार उसकी बकरे पर बारात निकाली गई। पूरे गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई जिसमें रिश्तेदारों ने जमकर डांस किया। प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि दादा दादी के जमाने से यह परंपरा चली आ रही है।
धूमधाम से की जाती है यह परंपरा
400 साल से लोहिया समाज में यह एक अनोखी परंपरा चली आ रही है। समाज में बड़े बेटे को कर्णछेदन का संस्कार शादी समारोह की तरह धूमधाम से मनाया जाता है। कर्णछेदन संस्कार में बड़े बेटे को दूल्हा बनाकर उसकी बारात बकरे पर बैठाकर निकालने की परंपरा है।