Himachal Pradesh News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पिछले दो दिनों से चल रहे ऑपरेशन रक्षक में हिमाचल प्रदेश के जिला शिरोमणि के लाल प्रवीण शर्मा शहीद हो गए हैं। घर के इकलौते चिराग की शहादत पर पूरा परिवार सदमे में है। प्रवीण शर्मा का पार्थिव शरीर कल सोमवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। प्रवीण शर्मा जिला सिरमौर राजगढ़ उप मंडल के पालू गांव के रहने वाले थे। वे वन पैरा स्पेशल फोर्स में तैनात थे।
माता-पिता की इकलौती संतान थे प्रवीण
प्रवीण शर्मा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे उनकी उम्र महज 26 साल ही थी। 2 महीने बाद प्रवीण की शादी होनी थी। जिला सिरमौर के उपयुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि बलिदानी प्रवीण शर्मा का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचेगी प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ से पार्थिव शरीर को लाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया गया है।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
आपको बता दें सोमवार को प्रवीण शर्मा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हब्बन में सैन्य सम्मान के साथ बलिदानी को राजकीय सम्मान और रीति रिवाज के साथ किया जाएगा। प्रवीण की शहादत से देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है। वही आपको बता दे इससे पहले 24 जुलाई को श्रीनगर के नजदीक आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गनर दिलावर खान शहीद हो गए थे।
Read More-‘अगर मैं देश में रहती तो…’ अमेरिका पर बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने लगाए गंभीर आरोप