Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में यात्रियों की भरी बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह बस जिले के शिवखोड़ी की ओर जा रही थी। बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसके चलते बस खाई में गिर गई और 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि रियासी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर विशेष महाजन ने की है। शुरुआती रिपोर्ट में पता चला था कि रियासी जिले में दुर्घटनाग्रस्त एक बस हुई है।
आतंकियों ने बस पर की गोलाबारी
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलाबारी कर दी है यह बस तीर्थ यात्रियों को शिवखोड़ी मंदिर ले जा रही थी। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत कार्य शुरू किया गया । एसएसपी मोहित शर्मा ने बताया कि, “आतंकियों ने तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस पर हमला कर दिया है जिसमें 9 की मौत हो गई और 33 लोग घायल हुए हैं।”
गोलाबारी होने से खाई में जा गिरी बस
आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की वजह से बस खाई में गिर गई जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। घटना से जुड़ा पूरा वीडियो सामने आ रहा है जिसमें सड़क से कई फुट नीचे बस गिर गई मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। खाई में गिरने के बाद उसमें सवार तीर्थ यात्री उसे निकालकर बड़े-बड़े पत्थरों पर गिर गए। मरने वालों में महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही शामिल हैं।
Read More-‘हमने BJP से कह दिया है कि…’, खफा होने की खबरों के बीच सामने आया अजीत पवार का बड़ा बयान