Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में गेवराई पैगा के सरपंच मंगेश साबले का अनोखा प्रदर्शन इस समय चर्चा में है। वह पानी की समस्या का निस्तारण करवाने के लिए महिलाओं की तरह साड़ी पहन कर सज धज कर जिला परिषद दफ्तर पहुंच गए और गांव में पानी उपलब्ध कराने की मांग करने लगे। महिलाएं घर के काम में व्यस्त होने के चलते प्रदर्शन में नहीं आई गांव की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए सरपंच अकेले ही साड़ी पहनकर जिला परिषद ऑफिस पहुंच गए। सरपंच का यह अनोखा प्रदर्शन इस वक्त चर्चा में बना हुआ है।
साड़ी पहनकर जिला परिषद ऑफिस पहुंचे सरपंच
गांव के सरपंच सिर पर पानी का मटका रखकर और साड़ी पहनकर महिलाओं की तरह बिंदी लगाकर जिला परिषद ऑफिस पहुंचे। गांव में पानी न मिलने के कारण सरपंच मंगेश ने यह हरकत इसलिए की ताकि जिला परिषद कार्यालय जाग जाए । उन्होंने अपनी के मुद्दे पर प्रदेश के सरकारी तंत्र पर जमकर भड़ास निकाली। इस तरह से विरोध जताने का उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पानी उड़ेल कर जताया विरोध
गांव के सरपंच मंगेश साबले ने जल जीवन मिशन योजना को लेकर मंत्रियों के साथ सरकारी कर्मचारियों को घूरते हुए मटके में रखा हुआ पानी हाथ में लिए हुए कागज पर उड़ेल दिया और विरोध जताया। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करने की मांग की। आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सरपंच मंगेश चर्चा में आए हैं इससे पहले वहां मराठा आरक्षण को लेकर अपनी कर चला दी थी तभी वह चर्चा में आ गए थे।
Read More-Budget 2025: इनकम टैक्स को लेकर हुआ बड़ा ऐलान,12 लाख रुपए तक नहीं लगेगा कोई टैक्स