Purulia Kand: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पश्चिम बंगाल में तीन साधुओं को पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर हड़कंप मच गया और सियासी घमासान भी हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह तीनों साधु गंगासागर में ले जा रहे थे तभी भीड़ ने अपहरणकर्ता समझ कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं अब इस मामले को लेकर राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है और सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
सीएम ममता बनर्जी पर बोला तीखा हमला
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने साधुओं की पिटाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’किसी ने उनका ठीक ही नाम निकला है मुमताज खान। ममता बनर्जी अब मुमताज खान बन गई हैं। उनकी दृष्टि मुसलमान की ओर है जो भी घटनाएं होती हैं उनमें से अधिकतर वहीं पर होती हैं। हिंदू जब रामनवमी का जुलूस निकालते हैं तो उन पर आक्रमण होता है जब दुर्गा माता का अनुष्ठान और पंडाल लगता है तो उसका विरोध होता है। इस प्रकार जितने भी धार्मिक कार्यक्रम होते हैं उन पर विरोध और आक्रमण होता है। ये सब वहां की बंगाल सरकार और इसीलिए होता है क्योंकि इसके प्रतिकूल खुद वहां की मुख्यमंत्री हैं।’
ये सब मुख्यमंत्री की देन है: सत्येंद्र दास
सत्येंद्र दास ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा,’मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण से हमारे रामनवमी हुआ दुर्गा पूजा हुई जो भी अनुष्ठान है वहां हिंदुओं की ओर से सभी धार्मिक कार्यक्रम को वो नकारती हैं।इसीलिए आज पश्चिम बंगाल में साधु और अगर भगवा रूप देख लिया है तब तो ममता बनर्जी को और भी क्रोध आता है। इसीलिए वह उन पर आक्रमण करती हैं यह सब मुख्यमंत्री की देन है खुद ममता बनर्जी की देन है…।
Read More-रणजी ट्रॉफी में आया Bhuvneshwar Kumar का तूफान, एक पारी में लिए 8 विकेट, ठोका वापसी का दावा
