Sunday, December 7, 2025
Homeदेशदिल्ली की लव कुश रामलीला में पूनम पांडे बनेंगी मंदोदरी, आर्य बब्बर...

दिल्ली की लव कुश रामलीला में पूनम पांडे बनेंगी मंदोदरी, आर्य बब्बर निभाएंगे रावण का किरदार

लाल किले के पास होने वाली भव्य लव कुश रामलीला में इस साल बॉलीवुड का तड़का लगेगा, जब दो बड़े सितारे मंच पर मिलेंगे आमने-सामने।

-

दिल्ली में होने वाली लव कुश रामलीला हमेशा से दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। इस बार भी 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लाल किले के पास आयोजित होने जा रही इस भव्य रामलीला में बॉलीवुड का ग्लैमर देखने को मिलेगा। हर साल की तरह इस बार भी इसे ग्रैंड बनाने के लिए 3डी इफेक्ट्स और AI तकनीक का सहारा लिया गया है। मंच को सोमनाथ मंदिर की थीम पर तैयार किया गया है, जो दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव देने वाला है।

पूनम पांडे और आर्य बब्बर की एंट्री से बढ़ेगा रोमांच

सबसे बड़ा सरप्राइज ये है कि इस बार कंट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाने जा रही हैं। वहीं, रावण के रोल में नजर आएंगे राज बब्बर के बेटे और एक्टर आर्य बब्बर। खास बात ये है कि आर्य इससे पहले टीवी शो ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में भी रावण का दमदार किरदार निभा चुके हैं। ऐसे में दर्शकों को उनसे इस बार भी जबरदस्त परफॉर्मेंस की उम्मीद है। आर्य का कहना है कि रावण का किरदार निभाना उनके लिए हमेशा खास रहा है, क्योंकि इस किरदार में हर इमोशन की गहराई देखने को मिलती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arya Babbar (@aaryababbar222)

3डी और AI से होगी रामलीला और भव्य

इस साल रामलीला के सेट को और भी भव्य बनाने के लिए तकनीक का भरपूर इस्तेमाल हुआ है। आयोजकों ने बताया कि दर्शकों को ऐसा लगेगा मानो वे किसी फिल्म का हिस्सा देख रहे हों। लाल किले के पास होने वाली ये रामलीला न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बनने वाली है, क्योंकि पहली बार बॉलीवुड के दो बड़े चेहरे इसमें आमने-सामने होंगे। अब देखना ये है कि पूनम पांडे की मंदोदरी और आर्य बब्बर का रावण दर्शकों पर कितना जादू चलाता है।

READ MORE-हैंडशेक विवाद के बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाक, जाने किसका पलड़ा भारी

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts