महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि लोगों को भी सावधान रहने की सख्त चेतावनी दे दी है। 26 वर्षीय मोहन ज्योतिबा पवार नामक युवक ने महिला की नकल की ऐसी कला दिखाई कि एक अनुभवी विधायक तक को झांसे में ले लिया। मामला तब शुरू हुआ जब एक मधुर आवाज़ में कथित “लड़की” ने विधायक को कॉल करना शुरू किया और धीरे-धीरे दोस्ती का रूप ले लिया। बातचीत की लय बढ़ती गई और कुछ ही दिनों में कॉल्स और चैट्स की संख्या में इजाफा हो गया। अश्लील बातचीत, फेक वीडियो कॉल्स और फिर धमकी – यह सब कुछ एक सोच-समझकर रचा गया हनी ट्रैप निकला।
‘ड्रीम गर्ल’ की तर्ज़ पर युवक ने रचा ब्लैकमेलिंग का खेल
इस मामले की गहराई जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। जांच में पता चला कि आरोपी मोहन ज्योतिबा पवार ने बॉलीवुड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से प्रेरणा ली थी, जिसमें एक युवक महिला की आवाज में कॉल सेंटर में काम कर लड़कों को बेवकूफ बनाता है। मोहन ने कुछ ऐसा ही किया – उसने खुद को एक अकेली, बातचीत की भूखी लड़की के रूप में पेश किया और विधायक के साथ लगातार कॉल्स व अश्लील चैटिंग शुरू कर दी। बातचीत का स्तर धीरे-धीरे अश्लीलता की ओर बढ़ा और एक दिन आरोपी ने विधायक को वीडियो और स्क्रीनशॉट के ज़रिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने विधायक से 10 लाख रुपये की मांग की और पैसे ना देने की स्थिति में सारी बातें और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस ने समय रहते खोला राज, विधायक की शिकायत पर हुआ खुलासा
हालांकि विधायक ने सूझबूझ से काम लेते हुए समय पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। कोल्हापुर पुलिस ने तुरंत साइबर सेल की मदद से नंबर की ट्रेसिंग शुरू की और कुछ ही दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मोहन ने कबूल किया कि उसने पूरी योजना पहले से रची थी और उसका मकसद पैसे ऐंठना था। पुलिस ने इस केस में धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। यह मामला एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर लोग हनी ट्रैप के ज़रिए नेताओं, अफसरों और आम जनता को निशाना बना रहे हैं।
