Aurangzeb Controversy: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद अब पहले से ज्यादा गहरा गया है। शाम होते होते नागपुर में तनाव हो गया। उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। गाड़ियों में आग लगा दी। दरअसल दिन में हिंदुवादी संगठनों ने औरंगेजब की कब्र को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया था। शाम में नागपुर में दो गुटों में टकराव के बाद तनाव की स्थिति हो गई। पुलिस हालात को काबू में करने के लिए फ्लैगमार्च कर रही है और उपद्रवियों की धड़पकड़ भी शुरू कर दी है। वहीं अब इस मामले पर बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती का बड़ा बयान सामने आया है।
मायावती ने दिया बड़ा बयान
बसपा सुप्रीमो नागपुर में हुई हिंसा पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, “महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुँचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।”
महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुँचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।
— Mayawati (@Mayawati) March 18, 2025
चंद्रशेखर आजाद ने दी प्रतिक्रिया
नागपुर में हुई हिंसा पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर नगीना सांसद ने लिखा,”जब दुनिया अंतरिक्ष की गहराइयों में जा रही है, तब सत्ता धारी भाजपा जमीन के दो गज नीचे जा रही हैं। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित कब्र को लेकर चल रहा विवाद केवल एक कब्र का मुद्दा नहीं, बल्कि सुनियोजित धार्मिक उन्माद पैदा कर ध्रुवीकरण का प्रयास है। सांप्रदायिक उन्माद भड़काने वाली घटनाएं लगातार हो रही हैं, तो सरकार का खुफिया तंत्र क्या कर रहा है? अगर सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों को पहले से ही सब पता होता है, फिर भी वे इसे रोकने में नाकाम रहते हैं, तो यह उनकी मिलीभगत दर्शाता है। और अगर उन्हें इसका अंदाजा तक नहीं है, तो यह खुफिया तंत्र और कानून-व्यवस्था की पूरी विफलता है।”
Read More-अस्पताल में AC फटने से मचा हड़कंप, खिड़कियां तोड़कर निकाले गए मरीज