Crime News: कभी भी किसी से ऐसी शर्त ना लगाओ जिसके पीछे आपको और सामने वाले को नुकसान उठाना पड़ जाए। कई बार ऐसी शर्तें होती है जो जानलेवा साबित हो जाती हैं। बेंगलुरु में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर एक युवक को शर्त के चक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ गई। यह कहानी बेरोजगारी से परेशान एक युवक की है जिसे एक ऑटो रिक्शा पाने के लिए ऐसी शर्त लगा दी जिसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यह घटना दिवाली के दिन की है जहां पर 32 साल के एक युवक को उसके दोस्तों ने पटाखे के डिब्बे पर बैठने की चुनौती दे दी।
दोस्तों की शर्त पर चली गई युवक की जान
मिली जानकारी के मुताबिक शबरीश और उसके दोस्त 31 अक्टूबर को दिवाली मना रहे थे। और सभी नशे में थे। शबरीश इसके दोस्तों ने उससे कहा कि अगर वह पटाखों के डिब्बे पर बैठ गया तो उसके लिए ऑटो रिक्शा खरीद देंगे। शबरीश बेरोजगार था लिहाजा उसने यह चुनौती स्वीकार कर ली। जिसकी वजह से युवक की जान चली गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शबरीश पटाखे के डिब्बे पर बैठा हुआ और बम में आग लगाने के बाद उसके दोस्त वहां से हट गए। तभी जोर का धमाका हुआ और शबरीश जमीन पर गिर गया। चारों तरफ से धुआं फैल गया और उसके दोस्त उसके पास आए और उसे घेर लिया। वह युवक पूरी तरह से घायल हो चुका था उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए जहां पर 2 दिन इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर गए इरादतन हत्या का आरोप लगाया है। वही इस मामले पर डीसीपी ने कहा कि शबरीश बेरोजगार था इसीलिए उसने यह चुनौती स्वीकार कर ली थी। पुलिस के मुताबिक शबरीश कथित तौर पर शराब के नशे में था। पटाखे जलाने से पहले उसने अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी थी।
Read More-हमले के बाद कनाडा में हिंदुओं को आई योगी आदित्यनाथ की याद, विदेशी जमीन पर गुंजा यूपी के CM का नारा