Sunday, December 7, 2025
Homeदेशविदेश से लौटे ललित मोदी के भाई समीर मोदी की दिल्ली एयरपोर्ट...

विदेश से लौटे ललित मोदी के भाई समीर मोदी की दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी, पुराना मामला बना वजह!

रेप के पुराने मामले में समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, कोर्ट में पेश कर भेजा पुलिस कस्टडी में

-

दिल्ली पुलिस ने ललित मोदी के भाई और कारोबारी समीर मोदी को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, समीर मोदी सोमवार को विदेश से दिल्ली लौटे थे, तभी एयरपोर्ट पर ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। यह मामला उनकी पूर्व लिव-इन पार्टनर द्वारा दर्ज कराई गई एक पुरानी शिकायत से जुड़ा है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद समीर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

कारोबारी जगत में बड़ा नाम

समीर मोदी मोदी एंटरप्राइजेज के कार्यकारी निदेशक हैं और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया व इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के भी प्रमुख पदों पर हैं। गिरफ्तारी के बाद कारोबारी जगत में हलचल मच गई है, क्योंकि समीर मोदी लंबे समय से बड़े बिजनेस प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इस केस में पहले ही कई सबूत इकट्ठा कर लिए थे, लेकिन समीर के देश से बाहर रहने के कारण कार्रवाई लंबित थी।

पुलिस की अगली कार्रवाई पर निगाहें

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और समीर मोदी से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े कई और खुलासे हो सकते हैं। वहीं, कारोबारी दुनिया और राजनीतिक हलकों में इस गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Read more-हैंडशेक विवाद के बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाक, जाने किसका पलड़ा भारी

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts