उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के एक रिहायशी इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर से अचानक किंग कोबरा निकल आया। जहरीले सांप को देखते ही घरवालों की चीख निकल गई और पड़ोसी भी दहशत में आ गए। मोहल्ले में लोग इधर-उधर भागने लगे और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घर के मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वन विभाग को फोन कर सूचना दी।
वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांप
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने विशेष उपकरणों के साथ ऑपरेशन शुरू किया। बताया गया कि किंग कोबरा बेहद फुर्तीला और आक्रामक था, जिससे पकड़ना आसान नहीं था। रेस्क्यू टीम को करीब आधे घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद सांप को सुरक्षित तरीके से एक कंटेनर में कैद किया गया। टीम ने बताया कि सांप को जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है।
पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर किंग कोबरा का अटैक, बाल बाल बचे टीम के लोग, मुश्किल से किया काबू, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
घटना देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज के भाऊवाला गांव की है। असाधारण लम्बाई वाले खतरनाक सांप को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था।#KingCobra #Dehradun pic.twitter.com/2Un4XeohqA— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) August 30, 2025
वायरल हुआ वीडियो, वन विभाग की तारीफ
इस घटनाक्रम का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वन विभाग की टीम सावधानीपूर्वक और बहादुरी से काम कर रही है। लोगों ने विभाग की तत्परता की सराहना की है। विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात के मौसम में सांपों के घरों की ओर आने की घटनाएं आम हैं, ऐसे में सावधानी जरूरी है। वन विभाग ने अपील की है कि इस तरह की स्थिति में खुद कुछ न करें, और तुरंत मदद लें।
Read more-साउथ सिनेमा में छाया मातम: अल्लू अर्जुन के परिवार से आई ऐसी खबर जिसने फैंस को कर दिया भावुक
