Teacher Beaten For Jalebi: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी संस्थानों पर तिरंगा फहराया जाता है। स्कूलों में बड़े कार्यक्रम भी किए जाते हैं जिसमें बच्चे कविता वगैरा सुनते हैं और झांकियां प्रस्तुत करते हैं। कार्यक्रम के बाद 15 अगस्त पर स्कूल में मिठाई भी बांटी जाती है। कल 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। वही बिहार के एक स्कूल से बहुत ही चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां पर मिठाई ना मिलने की वजह से खबर छात्रों ने स्कूल टीचरों की ही धुनाई कर दी। दरअसल यह मामला बिहार के बक्सर के एक स्कूल से सामने आया है।
मिठाई ना मिलने पर छात्रों ने की टीचर की धुनाई
यह घटना बक्सर जिले के मुरार के इंटर स्तरीय हाई स्कूल की है, जहां 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्कूल के छात्रों को जलेबी नहीं मिली तो शिक्षक की ही धुनाई कर डाली। छात्र मिठाई ना मिलने से इतना नाराज थे कि उन्होंने टीचरों के घर जाने वाले रास्ते पर उनकी घेराबंदी कर दी और टीचरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और मास्टरो को थाने बुलाया। किस घटना में शिक्षक और छात्रों को हल्की चोटे भी आई हैं। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी के विद्यालय के शिक्षकों को शनिवार के दिन थाने पर बुलाया है।
मिठाई देने के बजाय शिक्षकों ने किया दुर्व्यवहार-छात्र
वही इस मामले पर छात्रों का कहना है कि हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा गांव के बच्चे विद्यालय में एकत्रित होते हैं। इस बार उनकी संख्या अधिक होने के कारण उन्हें मिठाई देने के बजाय शिक्षक दुर्व्यवहार कर भागने लगे। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया और फिर मारपीट होने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हम समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।