Murder Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बहुत ही चौका देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक पति ने अपनी ही पत्नी की मासूम के सामने हत्या कर दी। इतना ही नहीं पत्नी आठ माह की गर्भवती थी। अपने गुनाह को छुपाने के लिए आरोपी पति ने लूटपाट की एक कहानी बनाई जो पुलिस के सामने सुनाई। लेकिन पुलिस को शक होने पर आरोपी पति से कड़ी पूछताछ हुई जिसमें वारदात का खुलासा हुआ।
अवैध संबंधों के चलते उतारा मौत के घाट
पति ने अवैध संबंधों के चलते गर्भवती पत्नी की जान ली है। 5 में को माढ़ोताल पुलिस को दंपति के साथ लूट की सूचना मिली। बताया कि घटना में गर्भवती रेशमा चौधरी की मौत हो गई है। पति ने बताया कि चार बदमाशों ने पैरों की गाड़ी का पीछा कर पत्नी पर हमला कर दिया हमले में पत्नी घायल हो गई। बदमाशों ने घायल पत्नी के जेवरात लूट लिए। पति ने बताया कि साड़ी से गला घुटने के कारण गर्भवती पत्नी की मौत हो गई। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिसमें वारदात नहीं दिखी शक होने पर पुलिस ने शुभम चौधरी से पूछताछ की।
डेढ़ माह के मासूम के सामने मां की कर दी हत्या
आरोपी पति शुभम चौधरी का किसी युवती के साथ अवैध संबंध चल रहा था। अपनी अवैध संबंध का विरोध करती थी। नाराज पति ने दोस्त के साथ मिलकर आठ माह की गर्भवती पत्नी को ठिकाने लगाने की साजिश रची। मां की हत्या के वक्त डेढ़ साल का बच्चा भी गाड़ी में मौजूद था। महिला भी 8 महीने की प्रेग्नेंट थी। घटना को लूट की वारदात बताने के लिए आरोपी पति ने पत्नी का मंगलसूत्र और मोबाइल भी गायब कर दिया था।
Read More-पिता मुख्तार के ‘चालीसवां’ में शामिल होना चाहते हैं अब्बास अंसारी,SC में दायर की याचिका