दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास खड़ी तीन और गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। पुलिस और दमकल की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। शुरुआती रिपोर्ट्स में 8 लोगों की मौत और 14 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पास के एलएनजेपी और अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
चश्मदीद बोले – “धमाके से हिल गई जमीन, लोग भागते नजर आए”
स्थानीय दुकानदार और ऑटो ड्राइवरों ने बताया कि 6:45 बजे तेज धमाका हुआ और कुछ ही सेकंड में लपटें उठने लगीं। आसपास के इलाके में धुआं फैल गया और लोग चीखते-भागते नजर आए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “ऐसा लगा जैसे बम फटा हो, कई वाहन एक साथ जल उठे।” पुलिस ने मौके को पूरी तरह सील कर दिया है और आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
NIA और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर
दिल्ली पुलिस ने घटना को गंभीर मानते हुए जांच की बागडोर स्पेशल सेल को सौंपी है। वहीं, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। शुरुआती जांच में कार की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, कार के अंदर से कुछ रासायनिक पदार्थ और वायरिंग के अवशेष बरामद हुए हैं, जिससे यह शक गहरा गया है कि यह कोई योजनाबद्ध धमाका हो सकता है।
आतंकी साजिश की आशंका से इनकार नहीं
जांच एजेंसियां फिलहाल सभी एंगल से पड़ताल कर रही हैं—आतंकी साजिश, गैस सिलेंडर ब्लास्ट, या कार की तकनीकी खराबी। हाल के दिनों में दिल्ली पुलिस को कुछ संदिग्ध इनपुट मिले थे जिनमें कहा गया था कि राजधानी के पर्यटन स्थलों को निशाना बनाया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने मामले पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है। वहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा, “हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर सकते, जांच तेजी से जारी है।”
लाल किला और आसपास का इलाका सील
धमाके के बाद लाल किले और उसके आस-पास के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया गया है। पर्यटकों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है। दिल्ली पुलिस और CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं। ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने कार के अवशेषों को जब्त कर जांच के लिए भेजा है।
दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख और घायलों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “यह बेहद दुखद घटना है, दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।”
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस को अब कार के मालिक का पता लगाने में सफलता मिली है, लेकिन वह फिलहाल फरार बताया जा रहा है। देर रात तक NIA और बम निरोधक दस्ता मौके पर सैंपल इकट्ठा करते रहेंगे। यह घटना एक बार फिर सुरक्षा तंत्र पर सवाल खड़े करती है कि आखिर लाल किले जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में विस्फोटक पदार्थ से भरी कार कैसे पहुंच गई।
