Suicide Case: गुजरात के सूरत शहर में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। एक स्कूल शिक्षक ने पहले अपने दोनों बच्चों को ज़हर दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। इस त्रासदी की सच्चाई तब सामने आई जब पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट और मृतक की निजी डायरियां मिलीं। उसमें उसने अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों का जिक्र करते हुए लिखा था कि वह मानसिक रूप से बेहद टूट चुका था और अपने बच्चों को उस माहौल में नहीं छोड़ सकता थी।
पत्नी और प्रेमी को किया गया गिरफ्तार
सुसाइड नोट और डायरियों के आधार पर पुलिस ने शिक्षक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि महिला लंबे समय से अपने पति को धोखा दे रही थी और उसका प्रेमी अक्सर उनके घर आता-जाता था। मृतक ने डायरियों में बार-बार लिखा कि वह अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित था और खुद को बेहद अकेला महसूस कर रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
रिश्तों की सड़न ने छीनी तीन जिंदगियां
यह घटना न केवल एक परिवार की बर्बादी है, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी भी है। क्या रिश्तों की मर्यादा खत्म हो चुकी है? क्या बच्चों को मानसिक आघात से बचाने की जिम्मेदारी केवल एक अभिभावक की होती है? इस दर्दनाक वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी और दुख देखा जा रहा है। बच्चों की मासूम जिंदगियां और एक पिता का टूट जाना आज पूरे शहर को झकझोर रहा है।
Read More-“मेरा एक ही गुनाह है…”,कोर्ट में रो पड़ा नेता, रेप केस में उम्रकैद ने बदल दी जिंदगी
