Sunday, December 7, 2025
Homeदेशअमेरिका-भारत व्यापार रिश्तों में भूचाल? ट्रंप का बड़ा ऐलान—25% टैरिफ लगेगा!

अमेरिका-भारत व्यापार रिश्तों में भूचाल? ट्रंप का बड़ा ऐलान—25% टैरिफ लगेगा!

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किया बड़ा दावा, भारत पर बढ़ा शुल्क लगाने की दी जानकारी, कहा—"दोस्त है भारत, लेकिन व्यापार संतुलन सही नहीं"

-

Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और 2024 में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा व्यापारिक ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि अमेरिका भारत पर 25% टैरिफ लगाने जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि “भारत हमारा दोस्त है, लेकिन बीते कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं।” इस बयान के बाद राजनीतिक और व्यापारिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

“अब बराबरी का समय है” – ट्रंप

ट्रंप ने अपने बयान में स्पष्ट संकेत दिए कि यदि वे दोबारा राष्ट्रपति पद पर काबिज होते हैं, तो यह टैरिफ नीति तुरंत लागू कर दी जाएगी। उन्होंने इसे ‘बराबरी का व्यवहार’ करार देते हुए कहा कि अमेरिका अब और नुकसान नहीं झेलेगा। अभी तक इस घोषणा पर अमेरिका की वर्तमान सरकार या भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह बयान भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं पर असर डाल सकता है।भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका', डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान; जानें कब से होगा लागू?

विशेषज्ञों की नजर टैरिफ के प्रभाव पर

आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह टैरिफ लागू होता है, तो भारतीय आईटी, फार्मास्युटिकल्स और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है। अमेरिका भारत के कई प्रमुख उद्योगों के लिए एक बड़ा निर्यात बाजार है। ट्रंप के इस बयान को उनके ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ अभियान की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत तेज हो सकती है।

Read More-पीएम मोदी के बयान से भड़के कांग्रेस सांसद! रंधावा बोले- हमें देशभक्ति का प्रमाण पत्र मत दो

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts