Sunday, November 24, 2024

पोस्टमार्टम से पहले ‘जिंदा हुआ मुर्दा’, अस्पताल में मचा हड़ताल

Bihar News: बिहार के नालंदा में आज सोमवार को एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मरा हुआ व्यक्ति जिंदा हो गया जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति शौचालय में गिर गया था जहां डॉक्टर के जरिए मौत की पुष्टि किए बिना ही व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्ट्रेचर पर जिंदा हुआ मुर्दा

दरअसल यह मामला सदर अस्पताल बिहार शरीफ के शौचालय में एक व्यक्ति काफी देर से गिरा हुआ था, अस्पताल प्रबंधन में इस घटना की सूचना बिहार थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया, पुलिस में गिरे हुए व्यक्ति को बिना डॉक्टर के मौत की पुष्टि के मीडिया में बहुत ही पुष्टि कर दी। मरे हुए व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिस समय वह स्ट्रेचर पर पोस्टमार्टम के लिए जा रहा था तभी वह अचानक होश में आकर बैठ गया। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। व्यक्ति ने जब खुद को लोगों के बीच स्टेटस पर देखा तो वह हैरान रह गया और कहा कि मैं जिंदा हूं मरा नहीं हूं। पुलिस उसे व्यक्ति को पूछताछ के लिए ले गई जहां पर उसने बताया कि अस्थवां थाना इलाके के गिरनाई पर से दवा लेने के लिए आए थे, नशा करने के बाद शौचालय में गिर गए थे, व्यक्ति अपना नाम मिथिलेश कुमार बता रहा है।

क्या बोले अस्पताल के प्रबंधक

सदर अस्पताल के प्रबंधक कुणाल कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी ने सूचना दी थी कि कोई व्यक्ति शौचालय में गिर गया है। मौत की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था लेकिन जब पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो व्यक्ति को होश आ गया। इसके बाद हम लोगों ने उसकी जांच की तो ठीक हो गया था। वही इस सिलसिले में बिहार थाना में पदस्थापित एएसआई विकास प्रसाद ने बताया कि अस्पताल के जरिए पुलिस को सूचना दी गई थी कि अस्पताल के शौचालय में शव गिरा हुआ है। जब पुलिस वहां पहुंची तो व्यक्ति गिरा पड़ा था।

Read More-आतिशी ने ग्रहण किया दिल्ली CM का पदभार,बगल में डाली खाली कुर्सी, कहा-‘4 महीने बाद इस पर केजरीवाल बैठेंगे…’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles