Coast Guard Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। एयरपोर्ट पर कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर जमीन से टकरा गया। इस घटना को लेकर कोस्टगार्ड ने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट समय तीन जवान सवार थे और तीनों की जान चली गई।
कोस्टगार्ड हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि कोस्टगार्ड का एलएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और धुएं का गुब्बार निकलने लगा। इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। हादसे के तुरंत बाद दमकल और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची थी।
पिछले साल भी हुआ था हादसा
पिछले साल भी ऐसा ही एक बड़ा हादसा हुआ था। पिछले साल 2 सितंबर 2024 को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिर गया था। इस हादसे के बाद 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था। हेलीकॉप्टर साल 2002 से सेवा में है।
Read More-अचानक बिगड़ी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में हुई भर्ती
