Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव कम करने के लिए एक अहम सीजफायर समझौते पर सहमति बन गई है। इस समझौते की पहल पाकिस्तान की तरफ से की गई। जिसे भारत ने अपनी शर्तों के साथ कबूल किया है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर को लेकर डीजीएओ एयर मार्शल ए.के भारती, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, मेजर जनरल एस.एस. शर्मा और डीजीएनओ वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने प्रेस ब्रीफिंग की। इस दौरान एयर मार्शल ए.के. भारती ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा काम दुश्मन को तबाह करना है डेड बॉडी की गिनती करना उनका काम है।
एयर मार्शल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा ,’हमने जो भी तरीके और साधन चुने उनका दुश्मन के ठिकानों पर वांछित प्रभाव पड़ा है। कितने लोग हताहत हुए हैं? कितने घायल हुए हैं? हमारा मकसद हताहत करना नहीं था, लेकिन अगर कोई हताहत हुआ है तो उसे गिनना उनका काम है। हमारा काम लक्ष्य को भेदना है लाशों की गिनती करना नहीं है। पहलगाम हमले को लेकर कहा कि टारगेट सिस्टम का गहन विश्लेषण किया गया। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने प्रभावी मुठभेड़ और कम नुकसान सुनिश्चित करने के लिए हवा से सतह पर मार करने वाले निर्देशक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए सटीक हमले किए।’
100 से ज्यादा मारे गए आतंकी
7 मई को किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी चेहरे भी शामिल थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारतीय सैन्य ठिकाने पर किया गया हर हमला नाकाम किया गया।
Read More-‘लखनऊ से फिट करेंगे तो दुश्मन के आका भी कांप जाएंगे…’, पाकिस्तान पर भड़के सीएम योगी
