Viral Video: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की प्रार्थना को लेकर पूरे देश में काफी जोरों से तैयारी चल रही है। इस वक्त सोशल मीडिया पर राम भक्त तमाम वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब इसी भी सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कोई इतना अच्छा कारनामा कैसे कर सकता है। पश्चिम बंगाल की एक युवक ने ऐसा कारनामा किया है जिस पर लोग उसकी ढेर सारी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में एक शख्स परले-जी बिस्कुट से भगवान राम का भव्य मंदिर बना देता है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शख्स ने बनाई राम मंदिर की रेप्लिका
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक 20 किलो पारले-जी बिस्कुट का उपयोग करके राम मंदिर की एक शानदार रेप्लिका बना देता है। प्लीज रिप्लिका में बिस्कुट के अलावा थर्माकोल प्लाईवुड और गोंद का भी इस्तेमाल किया गया है। राम मंदिर की 4 बाई 4 फीट की रेप्लिका का बनाने में 5 दिन का समय लगा है। वीडियो में शख्स को मंदिर की रेप्लिका बनाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देखकर शख्स के कारनामे की काफी सराहना कर रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’बेहद शानदार कलाकृति।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कितनी मेहनत लगी होगी।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये बिस्किट गरीब बच्चों में बांट देते हैं।’ इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर durgapur_times ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।