Rajkot News: गुजरात के राजकोट में आज बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें बच्चों समेत 24 लोगों की पलक झपकते ही मौत हो गई। गुजरात के राजकोट शहर में हुए अग्निकांड ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। 25 मई की शाम को एक भीड़भाड़ वाली टीआरपी गेम जोन में लगे भीषण आग में बच्चों सहित कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। वही इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
भूपेंद्र पटेल ने किया मुआवजे का ऐलान
राज के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपए देने का ऐलान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि,”राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।”