पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए धमाके ने एक बार फिर क्रिकेट जगत को झकझोर दिया है। इस ब्लास्ट में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिससे पूरे देश में दहशत का माहौल है। सबसे ज्यादा चिंता श्रीलंका क्रिकेट टीम के खेमे में देखी जा रही है, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान की धरती पर हमला झेलने की याद अब भी भुलाए नहीं भूलती।
16 साल पहले जब श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में आतंकी हमला हुआ था, उस वक्त पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया था। उसी डर की परछाईं अब फिर से उनके दिलों में लौट आई है।
2009 का काला दिन: जब क्रिकेट मैदान बना जंग का मैदान
3 मार्च 2009 का वो दिन हर क्रिकेट प्रेमी के लिए कभी न भूलने वाला साबित हुआ था। श्रीलंका की टीम उस वक्त पाकिस्तान दौरे पर थी और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी। अचानक उनकी बस पर आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं। हमले में आठ लोगों की मौत हुई, जिनमें पुलिस कर्मी और ड्राइवर शामिल थे, जबकि कई श्रीलंकाई खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मर्वन अटापट्टू, कुमार संगकारा, जयवर्धने और थिलकरत्ने दिलशान जैसे बड़े नाम उस समय मौत के मुंह से बाल-बाल बचे थे। उस हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग एक दशक तक ठप पड़ गया था।
इस्लामाबाद ब्लास्ट ने बढ़ाई सुरक्षा एजेंसियों की टेंशन
इस बार भी हालात कुछ वैसे ही नजर आ रहे हैं। इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान सरकार ने सभी विदेशी टीमों की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी इस घटना को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। टीम के सूत्रों का कहना है कि “2009 के बाद हम सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क हैं। इस घटना ने पुराने जख्म ताजा कर दिए।”
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्थाएं मजबूत हैं और आने वाले सीरीज या टूर्नामेंट पर कोई खतरा नहीं है। लेकिन डर का माहौल अभी भी खत्म नहीं हुआ है।
श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया, बोले- ‘अब भी डर लगता है पाकिस्तान जाने में’
श्रीलंका के कई पूर्व खिलाड़ी इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद सामने आए हैं। माहीला जयवर्धने ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “जब हमने अपनी बस पर गोलियां चलते देखी थीं, तब सोचा था कि क्रिकेट हमेशा के लिए रुक जाएगा। आज भी वही डर लौट आता है।”
कुमार संगकारा ने कहा, “हम पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों का सम्मान करते हैं, लेकिन सुरक्षा के बिना खेल संभव नहीं।”
इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि श्रीलंका टीम पर हमला क्रिकेट इतिहास का ऐसा काला अध्याय है, जो आज भी उनके दिलों में ताजा है। इस्लामाबाद ब्लास्ट ने सिर्फ पाकिस्तान नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को फिर से डर और अनिश्चितता में डाल दिया है।
Read more-धीरेंद्र शास्त्री अचानक सड़क पर गिरे, बेहोशी की खबर से मचा हड़कंप! बागेश्वर धाम में बढ़ाई गई सुरक्षा
