Thursday, October 24, 2024

यूक्रेन पहुंचे PM मोदी, जेंलेंक्सी को लगाया गले,युद्ध में मारे गए बच्चों को दी श्रद्धांजलि

Narendra Modi: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर गए हुए हैं। पीएम मोदी का यूक्रेन द्वारा ऐसे समय पर हो रहा है जब वह रूस के साथ लगभग ढाई साल से युद्ध लड़ रहा है। यहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर गर्म जोशी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कीव में मार्टिरोलॉजिस्ट प्रदर्शनी पर पहुंचकर बच्चों की स्मृति का सम्मान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की सात घंटे की यात्रा पर शुक्रवार को राजधानी कीव पहुंचे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है।

रूस और यूक्रेन के युद्ध में मारे गए बच्चों को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने यूक्रेन पहुंचकर वहां के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंक्सी ने युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी है।मोदी जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बच्चों के मेमोरियल पर डॉल भी रखी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज कीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने उन बच्चों की स्मृति का सम्मान किया जिनकी जान रूसी आक्रमण में ली गई थी। हर देश में बच्चे सुरक्षा में रहने के हकदार हैं। हमें इसे संभव बनाना होगा।”

महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। यूक्रेन दौरे को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को आशा देते हैं। हम सभी मानवता के लिए उनके दिखाए रास्ते पर चल सकते।”

Read More-बेटे की जान बचाने के लिए बीच सड़क पर अकेले ही हमलावरों से भिड़ गई मां, ऐसे बचाई कलेजे के टुकड़े की जान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles