पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई संस्थापक इमरान खान को लेकर बुधवार देर रात अचानक सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल होने लगीं, जिनसे पूरे देश का माहौल गर्म हो गया। दावा किया जा रहा था कि इमरान खान की हालत बेहद गंभीर है या उनकी मौत हो चुकी है। देखते ही देखते यह अफवाह इतनी तेज़ी से फैली कि लोगों में खौफ और गुस्सा दोनों दिखाई देने लगे। हजारों लोग अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा हो गए और कई शहरों में रातोंरात विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे ने आग की तरह पकड़ ली, जिसके कारण देशभर में अस्थिरता की स्थिति बन गई।
सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबरें
अफवाहों का सिलसिला तब शुरू हुआ जब कुछ अनवेरिफाइड अकाउंट्स ने दावा किया कि इमरान खान को अचानक गंभीर हालत में किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया है। कुछ पोस्ट्स में तो उनकी मौत तक का दावा कर दिया गया। इन पोस्ट्स को देखकर लोग बेकाबू हो गए और रावलपिंडी, पेशावर, कराची समेत कई शहरों में पीटीआई समर्थकों की भीड़ सड़कों पर उतर आई। हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं थी, लेकिन सोशल मीडिया की रफ्तार इतनी तेज़ रही कि देखते ही देखते पूरा पाकिस्तान तनावग्रस्त माहौल में आ गया।
जेल प्रशासन का आधिकारिक बयान
बढ़ते हंगामे और अफवाहों के दबाव में बुधवार देर रात अदियाला जेल प्रशासन को आगे आकर स्पष्ट बयान देना पड़ा। जेल अधिकारियों ने साफ कहा कि इमरान खान जेल में पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। न तो उनकी तबीयत बिगड़ी है और न ही उन्हें कहीं और ले जाया गया है। प्रशासन ने सभी वायरल दावों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही खबरें पूरी तरह मनगढ़ंत और झूठी हैं। अधिकारियों ने यह भी कहा कि इमरान खान की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।
देशभर में मचा राजनीतिक हड़कंप
अफवाहों ने न सिर्फ आम लोगों बल्कि राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी। पीटीआई समर्थक इससे नाराज़ दिखे और उन्होंने तत्काल पारदर्शिता की मांग करते हुए सरकार पर सवाल उठाए। वहीं सरकार समर्थकों का कहना है कि विपक्ष फालतू अफवाहों को हवा देकर देश की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान की वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता को और बढ़ा देती हैं।
जेल प्रशासन के बयान के बाद स्थिति कुछ हद तक शांत हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर इमरान खान से जुड़ी चर्चाएं लगातार जारी हैं।
Read more-धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का पहला पोस्ट आया सामने, कहा- “वो मेरे लिए सब कुछ थे”
