Sunday, December 7, 2025
Homeदुनिया'भारत चांद पर पहुंच गया ,हम जमीन पर भी नहीं खड़े हो...

‘भारत चांद पर पहुंच गया ,हम जमीन पर भी नहीं खड़े हो पा रहे’, PAK के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने देश को दिखाया आईना

इससे पहले मंगलवार को भी नवाज शरीफ ने अपने एक बयान में भारत का जिक्र किया था। तब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था में भारत और अमेरिका का हाथ नहीं है।

-

Nawaz Sharif Statement: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी के एक संबोधन में नवाज शरीफ ने कहा कि भारत चांद पर पहुंच चुका है लेकिन हम जमीन पर भी खड़े नहीं हो पा रहे हैं। नवाज शरीफ के इस बयान से उन्हीं के देश पाकिस्तान में उनकी आलोचना हो रही है। इससे पहले मंगलवार को भी नवाज शरीफ ने अपने एक बयान में भारत का जिक्र किया था। तब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था में भारत और अमेरिका का हाथ नहीं है।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दिया बड़ा बयान

देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को भारत से जोड़कर एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा,”हमने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी है। हमारे पड़ोसी चांद पर पहुंच गए और हम अब तक जमीन पर भी खड़े नहीं हो सके हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। जब हम सरकार में थे तब हालात ऐसे नहीं थे। साल 2013 में हम सब बिजली कटौती से परेशान थे हम सरकार में आए और इसे दुरुस्त किया। देश से आतंकवाद को खत्म किया हाईवे बनाएं तब प्रगति की बायार चली थी।”

आम चुनाव लड़ेंगे नवाज शरीफ

आपको बता दे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आम चुनाव लड़ने की तैयारी में है। वह खैबर पख्तूख्वा के मानसेहरा से चुनाव लड़ेंगे। दरअसल उन्होंने 1993, 1999 और 1917 के चुनाव में जीत हासिल कर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी। आल्हा की 2019 में वह लंदन चले गए थे। इसी साल वह अक्टूबर में पाकिस्तान लौटे हैं।

Read More-म्यूजिक बजाकर चलती बस में युवती के साथ की हैवानियत, ऐसे पता चली कंडक्टर -ड्राइवर की घिनौनी करतूत

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts