LSG vs PBKS: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स और श्रेयस अय्यर के कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 में कल 1 अप्रैल को मुकाबला खेला गया है लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मेल लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया है जिसमें पंजाब ने लखनऊ को होम ग्राउंड पर 8 विकेट से हरा दिया है।
लखनऊ की पिच पर क्या बोले जहीर खान?
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान ने पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद पिच को लेकर बात करते हुए हैरानी व्यक्त की है जिसमें जहीर खान ने निराशा जताते हुए कहा कि यह होम ग्राउंड पर मैच था जबकि टीम अपने होम ग्राउंड पर फायदा उठाने की कोशिश करती है लेकिन यहां तो ऐसा लग रहा था जैसे पिच क्यूरेटर पंजाब से हो। हालांकि उन्होंने यह सब मजाक में कहा लेकिन वह लखनऊ के स्टेडियम की पिच से नाखुश नजर आ रहे थे।
8 विकेट से हारी लखनऊ
ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा इसके बाद लखनऊ के फैंस निराश हो गए हैं। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के खिलाफ 171 रन बनाए थे जबकि पंजाब ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया है हार के बाद अंक तालिका में लखनऊ को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
Read More-लखनऊ के खिलाड़ी को नोटबुक सेलिब्रेशन पड़ा भारी, BCCI ने सुनाई ये कड़ी सजा