Zaheer Khan: भारतीय क्रिकेट टीम में जहीर खान किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। जहीर खान ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारतीय क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और जहीर खान भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक है। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान ने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी साझा की है क्योंकि जहीर खान ने एक नया अपार्टमेंट खरीदा है।
जहीर खान ने खरीदा अपार्टमेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए फैंस को बताया है कि उन्होंने मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीद लिया है। जहीर खान के नए अपार्टमेंट की कीमत लगभग 11 करोड रुपए बताई जा रही है। जहीर खान के अपार्टमेंट को लेकर रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा, ‘जहीर खान ने प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स की जांच की है। यह लेनदेन फरवरी 2025 में रजिस्टर्ड किया गया। ये प्रॉपर्टी इंडियाबुल्स स्काई में स्थित है, जिसे इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। अपार्टमेंट का कारपेट क्षेत्र 2,158 वर्ग फुट और निर्मित क्षेत्रफल 2,590 वर्ग फुट है। इसमें तीन कार पार्किंग स्थल हैं।”
शानदार रहा जहीर का क्रिकेट करियर
जहीर खान ने साल 2000 से लेकर साल साल 2014 तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। जहां पर जहीर खान ने भारत के लिए 200 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं। जिसमें जहीर खान ने 282 विकेट लिए थे इसके अलावा जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 311 विकेट लिए। हालांकि जहीर खान ने भारत के लिए सिर्फ 17 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेले जिसमें उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं।
Read More-प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह चोटिल हुई ऋषभ पंत, वीडियो देख चिंता में पड़े फैंस