Yuvraj Singh on Piyush Chawla Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 36 साल की उम्र में पीयूष चावला ने अपने क्रिकेट करियर को समाप्त करने का फैसला किया है पीयूष चावला के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह भावुक हो गए हैं युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पीयूष चावला को रिटायरमेंट की शुभकामनाएं दी हैं।
रिटायरमेंट पर क्या बोले युवराज सिंह?
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने साथी खिलाड़ी पीयूष चावला को रिटायरमेंट की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है जिसमें युवराज सिंह ने लिखा “अब आप अपने जीवन में एक नए अध्याय शुरू कर रहे हैं। मैं जानता हूं कि आपने अपने करियर में खूब सम्मान पाया है। लड्डू, तुम्हारा साथ खेलकर बहुत अच्छा लगा। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”
Over the years, I’ve played alongside many teammates, but few have shown the resilience and dedication that #PiyushChawla brought to the park.
From bursting onto the scene as a teenager to becoming a two-time World Cup winner, PC you’ve built a career on delivering when it… pic.twitter.com/jcEcQV8uFb
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 7, 2025
ऐसा रहा पीयूष चावला का करियर
साल 2006 में पीयूष चावला ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पीयूष चावला का इंटरनेशनल करियर अच्छा नहीं रहा क्योंकि पीयूष चावला को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि पीयूष चावला ने भारत के लिए सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए। इसके अलावा पीयूष चावला को साथ T20 मैच में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला जिसमें वह 4 विकेट ले पाए। वहीं पीयूष चावला टीम इंडिया के लिए 25 वनडे मैच का हिस्सा है जिसमें उन्होंने 32 विकेट लिए। साल 2012 में पीयूष चावला को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया जिसके बाद वह दोबारा टीम इंडिया में खेलते नजर नहीं आए।
