Yuvaraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने जमाने में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खोफ पैदा कर रखा था। युवराज सिंह के नाम t20 विश्व कप में छह छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। आपको बता दे कि इस समय युवराज सिंह वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के टूर्नामेंट में इंडियन चैंपियनशिप की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ युवराज सिंह के बल्ले ने तबाही मचा दी है।
युवराज सिंह के बल्ले ने मचाई तबाही
इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियन्स लीजेंड्स के टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर से युवराज सिंह ने पुराने तीनों की याद दिला दी है। युवराज सिंह ने इंडिया चैंपियंस के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 28 गेंद में 59 रन की पारी खेली है। इस पारी के दौरान पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के बल्ले से पांच तूफानी छक्के और चार चौके निकली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है युवराज का बल्ला
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह का बल्ला तबाही मचा देता है क्योंकि t20 विश्व कप साल 2007 में युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंद में ही 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा वनडे विश्व कप 2011 में भी युवराज सिंह ने 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। एक बार फिर से युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आक्रामक अंदाज दिखाया है।
Read More-‘अगर कोहली पाकिस्तान आते हैं तो…’ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान