IND vs NZ Final Pitch Report: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। जिस कारण आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाना पड़ा है जहां पर भारत सभी मुकाबले दुबई में खेलते हुए दिखाई दे रहा है टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है जिस कारण चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला थी अब दुबई में होगा। आज आपको हमें साइड कर मेरे भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले महा मुकाबला की पिच रिपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।
कैसी रहेगी फाइनल की पिच?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबला में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है। दुबई की पिच धीमी है। जिस कारण फाइनल मुकाबला लो स्कोरिंग देखने को मिल सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों को दुबई की पिच पर मदद मिलेगी। हालांकि तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। जिस कार्ड फाइनल मुकाबले में बल्लेबाज मुसीबत में नजर आ सकते हैं वहीं गेंदबाज बल्लेबाज पर हावी रहेंगे।
View this post on Instagram
दोनों टीमों के पास है शानदार स्पिनर
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों के पास दुबई के स्टेडियम में खेलने का अनुभव है क्योंकि भारत में सभी मुकाबले यहीं पर खेले हैं जिस स्पिनर भारतीय स्पिनरों को ज्यादा मदद मिल सकती है। टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल जैसे शानदार स्पिनर है तो वहीं न्यूजीलैंड के पास मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज है जो भारत को मुसीबत में डाल सकते हैं।
Read More-चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? उप कप्तान शुभमन गिल ने दिया जवाब