RCB vs PBKS Final: क्रिकेट फैंस आज आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। क्योंकि आईपीएल 2025 के फाइनल के बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है। क्योंकि पंजाब और बेंगलुरु कभी भी आईपीएल की विजेता नहीं बनी है। आज आपको हम इस आर्टिकल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला से पहले अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।
कैसी रहेगी अहमदाबाद की पिच?
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है क्योंकि अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। अभी तक आईपीएल 2025 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने छह बार मैच जीता है।
पंजाब ने हासिल किया था 204 रनों का लक्ष्य
वही दिलचस्प बात यह है कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबले भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें मुंबई इंडियंस 204 रनों का बचाव नहीं कर पाई थी और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 204 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का सर्वोच्च स्कोर 243 रहा है तो वही इस मैदान का निम्नतम स्कोर 93 है।
