Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हमेशा गेंदबाजों की टीम कहा जाता है क्योंकि पाकिस्तान से कई खतरनाक गेंदबाज निकले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों में गिना जाता है। शोएब अख्तर ने दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है। लेकिन जैसे ही t20 विश्व कप 2024 नजदीक आया है। शोएब अख्तर के एक पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या फिर से शोएब अख्तर पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल मैच खेलेंगे?
शोएब अख्तर के पोस्ट से मचा बवाल
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच T20 सीरीज खेली गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के फैंस ने शोएब शोएब के नारे लगाए हैं। इसके बाद खुद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर में सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। शोएब अख्तर में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “वो ‘शाओब शाओब’ के नारे बहुत दिल को छू लेने वाले थे। मैं फिर से आप सभी के लिए गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर जाना चाहता था। रोंगटे खड़े हो गए! !”
Those “shaibi shabi” chants were so heart touching. I wanted to go out and bowl for all of you again.
Goosembumps!! pic.twitter.com/0MMccitPN1— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 28, 2024
शोएब अख्तर ने फेंकी है सबसे तेज गेंद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में। क्योंकि साल 2003 में शोएब अख्तर ने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेकी थी। शोएब अख्तर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अभी तक दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। साल 2011 के t20 विश्व कप के बाद शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
