IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला था। क्योंकि दिल्ली ने आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के कारण सरफराज खान को रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के कारण सरफराज खान आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकते थे। लेकिन अब आईपीएल 2024 में सरफराज खान की वापसी की खबर सामने आ रही है गुजरात टाइटंस इस खिलाड़ी की जगह पर सरफराज खान को मौका दे सकता है।
इस खिलाड़ी की वजह से सरफराज को मिल सकता है मौका
आपको बता दे कि गुजरात टाइटंस के क्रिकेटर रॉबिन बिंज का बाइक एक्सीडेंट हो गया था। जिस कारण वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। रॉबिन बिंज की आईपीएल 2024 से बाहर हो जाने के कारण गुजरात टाइटंस को एक नए खिलाड़ी की जरूरत है। रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात टाइटंस सरफराज खान को आईपीएल 2024 में शामिल कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल 2024 में सरफराज खान खेलते हुए नजर आएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान को रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका दिया था। इसके बाद सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है। जिसका कारण आईपीएल 2024 में सरफराज खान अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
Read More-KKR में वापसी करते ही गौतम गंभीर ने भरी हुंकार, IPL 2024 से पहले दी जबरदस्त स्पीच