Team India: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेलने के लिए दुबई जा चुकी है जहां पर भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। आपको बता दे कि t20 विश्व कप 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट से संन्यास लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए चैंपियन ट्रॉफी खेलेंगे। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है जहां पर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा रविंद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं क्योंकि साल 2027 के विश्व कप को अभी काफी समय है। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा सवाल यह नहीं है कि रोहित विराट और जडेजा साल 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे या नहीं? सबसे बड़ा सवाल लिया है कि इन खिलाड़ियों के बाद भारत का क्रिकेट कैसा होगा।
एक साथ t20 से लिया था सन्यास
साल 2024 में भारत में t20 विश्व कप का टूर्नामेंट रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था लेकिन अचानक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके कुछ घंटे बाद ही रविंद्र जडेजा ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिस कारण खिलाड़ी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे।
Read More –चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना हुई रोहित की सेना, एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का दिखा डैशिंग लुक
