Rohit Sharma: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी कर रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा आप सिर्फ टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है रोहित शर्मा ने भारत को T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था जिसके बाद रोहित शर्मा ने चैंपियन ट्रॉफी में भारत को विजेता बनाया है। रोहित शर्मा काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं बताया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा के कप्तानी को लेकर चैंपियन ट्रॉफी के टूर्नामेंट के बाद अब बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकता है।
रोहित शर्मा से छीनने वाली है कप्तानी?
बताया जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटा दिया जाएगा लेकिन रोहित शर्मा का वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड पहुंची शानदार रहा है और उन्होंने भारत को 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता भी बनाया है। जिस कारण रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने रह सकते हैं लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी ज्यादा अच्छी नहीं रही है। जिस कारण टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर खतरा दिख रहा है रोहित शर्मा को बीसीसीआई टेस्ट में कप्तान के पद से हटा सकता है हालांकि कप्तानी को लेकर अभी तक बीसीसीआई में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
खराब रहा टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में कई शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए हैं जहां पर भारत को पहली बार अपनी सरजमीं पर टेस्ट टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम को बुरी हार का सामना करना पड़ा था जिस कार्य भारतीय टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की रेस से बाहर हो गई थी और भारतीय टीम का टेस्ट में चैंपियन बनने का सपना टूट गया था।