Thursday, April 17, 2025

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत? कप्तान ने दिया जवाब

Ind vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल किया था। लेकिन पहले टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत छोटी हो गए थे जिसके बाद अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत के खेलने पर रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है।

दूसरे टेस्ट में पंत के खेलने पर क्या बोले रोहित?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऋषभ पंत के खेलने पर बाद अपडेट किया है जहां पर रोहित शर्मा ने कहा “ऋषभ पंत के घुटने का बड़ा ऑपरेशन हुआ है। सावधान रहना बेहतर है। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वह आराम से नहीं दौड़ पा रहा थे। हमें अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में वह काफी आघात से गुजरे हैं, दर्द के साथ खेलना आसान नहीं है। इसलिए हमें अगले टेस्ट से पहले उसे अतिरिक्त आराम देने की जरूरत थी।”

शतक से चुके थे ऋषभ पंत

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में ऋषभ पंत में 99 रन की पारी खेली थी लेकिन शतक से ऋषभ पंत सिर्फ एक रन दूर रह गए थे। यह पहली बार नहीं है जब ऋषभ पंत शतक से चुके हो क्योंकि सात बार ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर में नर्वस 90 का शिकार हो चुके हैं।

Read More-OMG! पाकिस्तान के खिलाफ रमनदीप ने एक हाथ से पकड़ा ऐसा कैच, देख कर उड़ गए सभी के होश

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles