Ind vs Ban: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत दो दिन बाद 19 फरबरी से होने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच बाग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना है. भारत और बाग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मैच 20 फरबरी को होगा. बाग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
पंत की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत अभ्याष के दौरान चोटिल हो गए थे. हार्दिक पाण्ड्या की प्रैक्टिस के दौरान गेंद ऋषभ पंत के घुटने मे लग जाती है. जिसके बाद ऋषभ पंत चोटिल हो जाते है. हालहिं में सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि ऋषभ पंत फिट है. वह दोबारा प्रैक्टिस के लिए भी मैदान पर वापस आए थे.
राहुल या पंत कौन होगा विकेट कीपर?
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. क्योकिं केेएल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया था और हेड कोच गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम की पहली पसंद होंगे अगर जरूरत पड़ती है तो ऋषभ पंत को भी मौका दिया जा सकता है और उन्हें तैयार रहने के लिए भी कहा गया है।
Read More-चैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल को क्यों नहीं मिला मौका? कोच ने तोड़ी चुप्पी
