Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर दुनिया के सभी बल्लेबाजों में डर बना रखा है। दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सामना नहीं करना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ है हालांकि जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे पहले टेस्ट मैच के बाद जसप्रीत बुमराह के दूसरे टेस्ट मैच खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
क्या दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे बुमराह?
पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन से कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। इस अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह अभी वहां मौजूद थे लेकिन जसप्रीत बुमराह अभ्यास संबंधी कोई भी एक्टिविटी करते नजर नहीं आए। जसप्रीत बुमराह ने कोई भी अभ्यास नहीं किया।
📍 Edgbaston
Prep Begins 👌 👌#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/6JJ9gXmlDk
— BCCI (@BCCI) June 27, 2025
खेलने पर बना सस्पेंस
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांच टेस्ट मैच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच का हिस्सा रहेंगे जबकि तेज गेंदबाज स्पेस गुमराह को पहले टेस्ट मैच में शामिल किया गया था। इसके बाद सभी के मन में फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह के दूसरे टेस्ट मैच के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। अभी तक जसप्रीत बुमराह के दूसरे टेस्ट मैच ना खेलने को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
