Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को एक बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए भारतीय टीम का चयन भी कर लिया गया है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर सिलेक्टर्स ने कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप के अलावा हर्षित राणा को मौका मिला है। इसके बाद कोच गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा कियाहै।
क्या बोले गौतम गंभीर
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं और कई सवालों के जवाब दिए हैं। जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी क्रम को लेकर बात करते हुए कहा “हमारे पास क्वालिटी है। हमारे पास प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे लंबे कद के खिलाड़ी हैं जो पिच पर गेंद को पटक सकते हैं। सभी पांचों खिलाड़ियों के पास अलग-अलग टैलेंट है। यह हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण को बहुत शक्तिशाली बनाता है।”
तेज गेंदबाजों की मदद करती है ऑस्ट्रेलिया की पिच
ऑस्ट्रेलिया में एक से बढ़कर एक शानदार तेज गेंदबाज रहे हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पिच हमेशा ही तेज गेंदबाजों की मदद करती है। क्योंकि वहां पर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलता है जिससे बल्लेबाज मुश्किल में आते हैं। अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी के बाद करें तो भारत के पास जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्ण और आकाशदीप भी बुमराह का साथ दे सकते हैं।
Read More-चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती को मिलना चाहिए मौका, दिनेश कार्तिक ने BCCI से की बड़ी मांग
