Sunday, December 7, 2025
Homeखेलचैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल को क्यों नहीं मिला मौका? कोच ने...

चैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल को क्यों नहीं मिला मौका? कोच ने तोड़ी चुप्पी

यशस्वी जयसवाल की टीम में शामिल होने के बाद फिर से बाहर किए जाने पर अब कोच ने चुप्पी तोड़ी है और भारतीय टीम के सिलेक्टर्स को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

-

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल का चयन चैंपियनशिप 2025 के टूर्नामेंट के लिए शुरुआती टीम में किया गया था लेकिन अंतिम टीम में अचानक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बाहर कर दिया गया। यशस्वी जयसवाल की टीम में शामिल होने के बाद फिर से बाहर किए जाने पर अब कोच ने चुप्पी तोड़ी है और भारतीय टीम के सिलेक्टर्स को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले यशस्वी के कोच?

यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन ना होने पर बयान देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर वह शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा थे। मैंने रोहित शर्मा को कई मौकों पर यह कहते हुए सुना था कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए बिना वनडे खेले ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल कर सकते हैं और ऐसा हुआ भी, लेकिन मुझे इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं है कि क्या हुआ, उनका नाम क्यों नहीं आया।”

शानदार रहा दर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार रहा है। यशस्वी जयसवाल ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और T20 फॉर्मेट में अपनी शानदार पहचान बना रखी है और वह भारत के शानदार खिलाड़ियों में से एक है। हालांकि यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया था। जिसमें वह सिर्फ 15 रन बना पाए थे।

Read More-प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह चोटिल हुई ऋषभ पंत, वीडियो देख चिंता में पड़े फैंस

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts