Wiaan Mulder Record: जिंबॉब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेंबा बावुमा नहीं खेल रहे हैं जिस कारण साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी जिंबॉब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज में वियान मुल्डर को दी गई है। वियान मुल्डर ने दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है और जिंबॉब्वे के खिलाफ 367 रन की पारी खेली है। वियान मुल्डर ने जानबूझकर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा। इसके बाद उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड न तोड़ने की वजह भी बताई है।
वियान मुल्डर ने इसलिए नहीं तोड़ा लारा का रिकॉर्ड
367 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को लेकर बात करते हुए कहा “मुझे लगा कि हमारी टीम के अब अच्छे रन बन गए हैं, ज़िम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए। दूसरी बात, ब्रायन लारा एक महान खिलाडी हैं। उचित होगा कि उस स्तर का खिलाड़ी ये बड़ा रिकॉर्ड बनाए रखे। अगर दोबारा भी मुझे मौका मिला तो मैं ऐसा ही करूंगा। शुकरी कॉनराड को भी ऐसा ही लगा, मैंने उनसे बात की थी। लारा एक लीजेंड हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हक़दार हैं।”
Nothing but respect for a great of the game from Wiaan Mulder 🤝
More 👉 https://t.co/LAlxf5LIZU pic.twitter.com/a9qDb6Oqtr
— ICC (@ICC) July 8, 2025
सिर्फ 34 रन दूर थे वियान मुल्डर
वियान मुल्डर खुद जिंबॉब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तानी कर रहे थे। 367 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद लंच हो गया लेकिन लंच के बाद वियान मुल्डर ने पारी घोषित कर दी और दोबारा खेलने नहीं आए। वियान मुल्डर अगर 34 रन और बना लेते तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते।
Read More-टीम इंडिया में कम बैक करेंगे पृथ्वी शॉ? करियर को लेकर लिया बड़ा फैसला, इस टीम में हुए शामिल
