Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। स्टीव स्मिथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ बुरी तरह से चोटिल हो गए। चोटिल होने के बाद स्टीव स्मिथ ने अपनी फिटनेस पर बाद अपडेट दिया है। जिसमें स्टीव स्मिथ ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कब वापसी करेंगे स्टीव स्मिथ?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे जहां पर स्टीव स्मिथ की उंगली कम्पाउंड डिस्लोकेशन हो गई थी। इसके बाद अब स्टीव स्मिथ में चोट पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा है कि “मैं अब आठ हफ्ते तक स्प्लिंट में रहूंगा। मैं शायद कुछ हफ्तों में खेल सकूं। यह मेरी कार्यक्षमता पर निर्भर करेगा। मैं हेलमेट पहने हुए करीब खड़ा था। हमारी योजना काफी करीब खड़े होने की थी। मैं मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के एंगल के कारण गेंद को देख नहीं पाया। यह मुश्किल था, गेंद मेरे हाथ में ठीक से नहीं आई। सौभाग्य से हाथ में कोई फ्रैक्चर नहीं था। गेंद ने सिर्फ उंगली को डिसलोकेट किया, जिसके चलते मैंने काफी देर तक दर्द महसूस किया।”
फाइनल में मिली ऑस्ट्रेलिया को हार
साउथ अफ्रीका टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड रिचेस्ट चैंपियनशिप का महा मुकाबला हुआ था जहां पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है जहां पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज। इसी के साथ साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की विजेता टीम बन गई है।
Read More-फील्डिंग है या मजाक… अश्विन की टीम ने की ऐसी फील्डिंग, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
