Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी इस समय तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा कर रहे हैं। सलामी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं। रोहित शर्मा को दुनिया के सलामी बल्लेबाजों में गिना जाता है। आपको बता दे कि रोहित शर्मा की उम्र 36 साल है और जल्द ही रोहित शर्मा 37 साल की हो जाएंगे। आपको बता दे की हाल ही में रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर पर बात की है जिसमें रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे रोहित?
हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गौरव कपूर के ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो का हिस्सा बने हैं। जहां पर रोहित शर्मा ने अपने फ्यूचर करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैं अभी कुछ सालों तक और खेलना चाहता हूं। मैं इस वक्त अच्छा खेल रहा हूं। जिस कारण अगले कुछ सालों तक मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।
लाजवाब है हिटमैन का क्रिकेट करियर
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 59 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4137 रन बनाए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा क्रिकेट भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में खेला है। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 262 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें हिटमैन के नाम 10709 रन दर्ज है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भारत के लिए 151 T20 मैच में 3974 रन बनाए हैं।
Read More-फिर से वानखेड़े में हुई हार्दिक पांड्या की हूटिंग, लेकिन किंग कोहली के एक इशारे से शांत हो गए फैंस