Ind vs Sa: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर गए हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच T20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज भी पूरी हो चुकी है। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। आपको बता दे कि जब मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी के सब महाराज बल्लेबाजी के लिए आते हैं तब स्टेडियम में राम सिया राम गाना बजने लगता है। इसके बाद केएल राहुल केशव महाराज से एक ऐसी बात कह देती हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
केएल राहुल ने केशव महाराज से कही ये बात
आपको बता दे कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के क्रिकेटर केशव महाराज भारतीय मूल के निवासी हैं और वह हिंदू धर्म को सबसे ज्यादा मानते हैं। इसी कारण जब केशव महाराज मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तब मैदान में भजन बजने लगते हैं। जब भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते हैं तब स्टेडियम में राम सिया राम गाना बजा दिया जाता है। इसके बाद पीछे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के केशव महाराज से कहते हैं कि “केशव भाई, जब भी आप आते हो तो वह ये वाला गाना बजा देते हैं।” इसके बाद केएल राहुल की यह बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो जाती है।
Hahahahha….Rahul- “Keshav bhai, every time you come, they play this song (Ram Siya Ram) 🤍🤍🤍 pic.twitter.com/79NtNEbomk
— tea_addict 🇮🇳 (@on_drive23) December 21, 2023
भारत ने जीता तीसरा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला मुकाबला जीता था जिसके बाद दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना। कल 21 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का निर्धारण मुकाबला खेला गया है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 रनों से जीत दर्ज की है।
Read More-Ind vs Sa: निर्णायक मुकाबले में चला Sanju Samson का बल्ला, द. अफ्रीका के खिलाफ जड़ा पहला शतक