Sourav Ganguly On Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया रोहित शर्मा भारत के एक सलामी ओपनर बल्लेबाज थे रोहित शर्मा के संन्यास ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। इसी बीच रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है जिसे सुनकर भारतीय फैंस हैरान रह गए हैं।
रोहित के संन्यास पर बोले गांगुली
रोहित शर्मा के अचानक संन्यास के फैसले ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भी रोहित शर्मा के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें सौरभ गांगुली ने रोहित शर्मा के संन्यास के फैसले को सही बताया है सौरव गांगुली ने कहा “रिटायरमेंट एक खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है। मैं मानता हूं कि यह उनकी रिटायरमेंट के लिए सही समय था। उन्होंने भारत के लिए बहुत सारा क्रिकेट खेला है और मैं भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”
नहीं चल रहा था रोहित का बल्ला
रोहित शर्मा पिछले काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेटर में बुरे फॉर्म से जूझ रहे थे। रोहित शर्मा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच से खुद को टीम से बाहर कर दिया था। रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर की पिछली 15 पारियों में सिर्फ 164 रन ही बना पाए थे।
Read More-‘टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है…’ कोहली के रिटायरमेंट की अटकलों पर ब्रायन लारा का बड़ा बयान
