Sai Sudarshan: आईपीएल 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों का चयन इंग्लैंड दौरे पर भी हुआ है। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर बीसीसीआई ने शामिल किया है इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलने के बाद साई सुदर्शन काफी खुश हो गए है। भारतीय टेस्ट टीम में सिलेक्शन होने के बाद साई सुदर्शन ने बड़ा बयान दिया है।
साई सुदर्शन का बड़ा बयान
आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं और वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिलने को लेकर साई सुदर्शन ने बड़ा बयान देते हुए कहा “मुझे लगता है देश के लिए खेलना एक क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात है। यह अद्भुत, बहुत स्पेशल और अविश्ननीय लगता है। कोई भी क्रिकेटर जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, उसका गोल टेस्ट क्रिकेट खेलना ही होता है।”
ऐसा रहा आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अभी तक 13 मैच खेले हैं जिसमें साई सुदर्शन ने 638 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन में आईपीएल 2025 में एक शतक भी लगाया है और उनके नाम 5 अर्ध शतक दर्ज हैं। साल 2023 में साई सुदर्शन ने भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था। साई सुदर्शन ने भारत के लिए तीन वनडे मैच में 127 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक T20 मैच भी खेला है।
Read More-इंग्लैंड दौरे पर BCCI ने इन 5 दिग्गजों को किया नजरअंदाज, नहीं मिला टीम इंडिया में मौका
