WI vs IRE: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। बीते दिन वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया है हालांकि बारिश के कारण इस मुकाबले की पहले पारी ही सफल हो पाई। इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने बल्लेबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्ध शतक लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स की बराबरी करनी है।
मैथ्यू फोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड आठ नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और उन्होंने बल्लेबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। मैथ्यू फोर्ड ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। मैथ्यू फोर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए आयरलैंड के खिलाफ 16 गेंद में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 19 गेंद में 58 रन की पारी खेली है। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 छक्के और दो चौके लगाए हैं।
Matthew Forde entered the record books on the back of a sensational knock against Ireland 👏#IREvWIhttps://t.co/YAIvPXpbrk
— ICC (@ICC) May 24, 2025
कर ली एबी डिविलियर्स की बराबरी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मैथ्यू फोर्ड ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में 16 गेंद में वनडे क्रिकेट में अर्धशतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब एबी डिविलियर्स के इस रिकॉर्ड की बराबरी वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड ने कर ली है। क्योंकि उन्होंने भी 16 गेंद में अर्ध शतक लगाया है।
