IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। जब इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की एंट्री हुई उसे दौरान केएल राहुल को लखनऊ टीम का कप्तान बना दिया गया। आईपीएल 2024 में भी लखनऊ सुपर जायंट्स में केएल राहुल के कप्तानी में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बाद भी हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद सरेआम लखनऊ के मालिक ने कप्तान केएल राहुल को फटकार लगादी थी। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है।
वीरू ने LSG के मालिक को लेकर दिया बड़ा बयान
हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा “ये सब बिजनेसमैन हैं और उन्हें केवल मुनाफे और घाटे की भाषा समझ आती है। मगर यहां कोई लॉस नहीं है, तो उन्हें किस बात की परेशानी है? वो 400 करोड़ का मुनाफा कमा रहे हैं और ये ऐसा बिजनेस है, जहां उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा क्योंकि परिणाम चाहे कुछ भी हो, उन्हें लाभ मिल रहा है।”
केएल राहुल का किया था अपमान
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम को शर्मनाक हार देखनी पड़ी थी सनराइजर्स हैदराबाद में आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज रन चेस किया था। मैच खत्म होने के बाद कप्तान केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें लखनऊ के मालिक मैदान पर ही कप्तान केएल राहुल को बच्चों की तरह फटकार लगाते दिखाई दे रहे थे।
Read More-रोहित शर्मा ने KKR के साथ की सीक्रेट मीटिंग, मुंबई छोड़ेंगे हिटमैन?
