RCB vs PBKS: आज आईपीएल 2025 का टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा क्योंकि आईपीएल 2025 का आखिरी और निर्णय मुकाबला आज 3 जून को खेला जाएगा जहां पर आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होने वाली है। आज आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है क्योंकि आरसीबी और पंजाब दोनों टीमों ने ही एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।
खत्म होगा आरसीबी का इंतजार?
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही बार में आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 18 साल के इंतजार को खत्म करने का मौका है क्योंकि आरसीबी के फैंस को पिछले 18 साल से आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। पंजाब के खिलाफ जीत के साथ आरसीबी आईपीएल की नई चैंपियन बन सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस आरसीबी को एक बार चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं।
2⃣ Inspiring leaders 🫡
2⃣ Incredible teams 🙌
1⃣ 𝐁𝐥𝐨𝐜𝐤𝐛𝐮𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 🤩🎥🔽 #PBKS skipper Shreyas Iyer and #RCB skipper Rajat Patidar reflect on their journeys ahead of the 𝘽𝙄𝙂 𝙊𝙉𝙀 👏#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
श्रेयस रचेंगे इतिहास!
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद पंजाब किंग्स भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल में पहुंच चुकी है। पंजाब किंग्स ने भी एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है जिस कारण की कप्तानी में पंजाब किंग्स का सपना पूरा हो सकता है और पंजाब किंग्स पहली बार आईपीएल की चैंपियन बन सकती है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच धमाकेदार टक्कर होने वाली है जिसको देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Read More-गेंदबाज मचाएंगे गदर या बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले, जाते कैसी है अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट
